नई दिल्ली, जून 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज IPL 2025 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान रन बनाने के मामले में तो विराट कोहली को खूब रास आता है, मगर जब बात नॉकआउट मुकाबलों की आती है तो उन्हें यहां सिर्फ जख्म मिले हैं। जी हां, आईपीएल 2022 से यह सिलसिला जारी है। विराट कोहली ने इसी मैदान पर 2023 वर्ल्ड कप की हार को बिल्कुल करीब से देखा था। 2024 आईपीएल में भी उन्हें यहीं हार का मुह देखना पड़ा था। ऐसे में आरसीबी फैंस को यही डर सता रहा है कि विराट कोहली पर अहमदाबाद के मैदान पर लगा ये कलंक टीम पर भारी ना पड़ जाए। आरसीबी का यह IPL के इतिहास में चौथा फाइनल है, इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में ट्रॉफी के करीब पहुंचकर चूंक गई थी। यह भी पढ़ें- विराट कोहली के पास आखिरी मौका, आज ऑरेंज कैप ज...