नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- विराट कोहली को लेकर चर्चाएं हैं कि उन्होंने आईपीएल के अगले सीजन के लिए आरसीबी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट की रीन्यूअल नहीं किया है। इसके बाद ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि किंग कोहली शायद अगले आईपीएल सीजन में न खेलें। अगर खेलें भी तो आरसीबी की जर्सी में शायद न दिखें। आरसीबी ने इस साल पहली बार आईपीएल का खिताब जीता लेकिन संयोग से उसके बाद से ही इस फ्रेंचाइजी के बिकने को लेकर जब-तब चर्चाएं उठती रहती हैं। वैसे आरसीबी के स्वामित्व में संभावित बदलाव या फिर कोहली के प्लान को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तमाम अफवाहों के बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कोहली के आरसीबी से अलग होने के अटकलों को खारिज किया है। कैफ ने आरसीबी के साथ कोहली के खास कनेक्शन का जिक्र करते हुए कहा, 'क्या विराट कोहली आईपीएल से रिटायर हो रहे हैं? नहीं...