नई दिल्ली, जनवरी 12 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे। 301 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली भले ही शतक से चूक गए हो, मगर उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। चेज मास्टर विराट कोहली ने इस पारी में कुल 91 गेंदें खेली जिसमें 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया। रनचेज के दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, वहीं तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन जोड़े। विराट कोहली को उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें- हमने दुनिया की नंबर 1 टीम को.हार कर भी न्यूजीलैंड के कप्तान को किस बात पर गर्व? विराट कोहली के वनडे करियर का यह 45वां तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 71वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड था।...