नई दिल्ली, अगस्त 8 -- भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय बाद बल्लेबाजी प्रैक्टिस शुरू की है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान की फोटो सामने आई है, जिसमें वह गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ नजर आए। कोहली ने इनडोर नेट में अभ्यास किया। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ने ट्रेनिंग सेशन के दौरान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''हिट में मदद करने के लिए धन्यवाद भाई। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।" कोहली काफी बेहतर नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भार...