नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने बल्ले और शानदार फील्डिंग से कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। लगातार दो पारियों में जीरो पर आउट होने के बाद सिडनी में उतरे कोहली ने 81 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की शानदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया और टीम इंडिया की 9 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत ने शनिवार को तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 69 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे और इस तरह 2-1 से सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ तीसरे वनडे में शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 169 गेंद में 168 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान रोहित शर्मा ने शतक भी जड़ा। कोह...