नई दिल्ली, मार्च 5 -- टीम इंडिया को जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से 265 रनों का लक्ष्य मिला तो हर किसी को चेज मास्टर विराट कोहली से उम्मीद थी कि वही इस मैच में बेड़ा पार लगाएंगे। विराट कोहली ने किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेलकर टीम जीत की दहलीज तक पहुंचाया। केएल राहुल ने छक्के के साथ मैच को फिनिश किया, लेकिन इस पारी के दौरान किंग कोहली ने तमाम रिकॉर्ड्स बनाए और कई रिकॉर्ड तोड़े। उन्हीं के बारे में जान लीजिए। 1. विराट कोहली आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट का ये 24वां 50 प्लस स्कोर आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में था। उन्होंने 6 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। इस मामले में उन्होंन...