नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में एक और अर्धशतक जड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। किंग कोहली इस रंगारंग लीग में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली के बल्ले से यह शानदार शतक अहम मौके पर आया। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को 158 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में आउट हो गए थे, जिसके बाद सारा दबाव विराट कोहली पर आ गया था। कोहली ने पडिक्कल के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखाई। विराट कोहली का यह आईपीएल में 67वां 50+ का स्कोर है। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा 66 बार किया था। अब...