नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- भारत के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है, जिसके आस-पास भी दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है। विराट कोहली ने शनिवार 6 दिसंबर को एक बार फिर से अर्धशतक जड़ा और अपने एक विश्व रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया, जिसे तोड़ने में किसी भी बल्लेबाज के पसीने छूट जाएंगे। आने वाले सालों में इस रिकॉर्ड को टूटने की संभावना नहीं है। इसके पीछे का कारण ये है कि कोई उनके आस-पास नहीं है और इतनी ज्यादा ODI क्रिकेट भी होती नहीं है। दरअसल, विराट कोहली ने लगातार चौथे मैच में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में शतक और इस मैच में विराट कोहली ने 65 रनों की पारी खेली। इस तर...