नई दिल्ली, मई 28 -- लखनऊ सुपर जॉइंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी अपने लंबे बालों और विकेट के बाद अपने अनोखे नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से चर्चा में रहते हैं। मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले जब उनसे पूछा गया कि अगर वह विराट कोहली को आउट कर दें तो क्या अपना ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन करेंगे तब उन्होंने हां में सिर हिलाया था। लेकिन उन्हें यह मौका ही नहीं मिला। मैच के दौरान उन्होंने विराट कोहली के साथ संभवतः जानबूझकर माइंडगेम खेला लेकिन प्रतिक्रिया ऐसी रही कि उनका माइंडगेम धरा का धरा रह गया। लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने आरसीबी को तेज शुरुआत देकर आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे सफल रन चेज की बुनियाद रखी। दिग्वेश राठी एलएसजी की तरफ से 11वा...