नई दिल्ली, जनवरी 11 -- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही सौरव गांगुला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किंग कोहली अब वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली का 309वां वनडे मैच हैं, वहीं गांगुली ने अपने वनडे करियर में 308 मैच खेले थे। मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके बाद टीम में रोहित शर्मा हैं जो 280वां मैच खेल रहे हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। यह भी पढ़ें- सचिन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं विराट कोहली सचिन तेंदुलकर भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा 463 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 448, स...