नई दिल्ली, मई 10 -- भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। उनके जाने के बाद अब विराट कोहली के भी खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने की रिपोर्ट सामने आई हैं, जिससे क्रिकेट फैंस काफी परेशान हो गए हैं। विराट कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही संन्यास पर विचार कर रहे हैं और उन्होंने अपने फैसले के बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से भी बात की है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि कोहली ने अपने टीम के साथियों को बता दिया था कि उनका टेस्ट करियर यही तक था। उस समय उनके बयान को गंभीरता से नहीं लिया गया था लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से पहले संन्यास लेने का विचार बनाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली के उस बयान को उस समय खिलाड़ियों ने गंभ...