नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली और वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में हासिल की। इस मैच से पहले उन्हें संगकारा के 14,234 रनों के आंकड़े को पार करने के लिए...