नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान एक आसान कैच छोड़ा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने लॉन्ग ऑफ पर अपनी जगह पर खड़े रहते हुए कैच छोड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से रौंद दिया। राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर में सुयश शर्मा ने एक मौका बनाया था। ध्रुव जुरेल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने के प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर लेकर लॉन्ग ऑफ की तरफ गई, जहां सबको लगा था कि विराट कोहली आसानी से उस कैच को पकड़ लेंगे। हालांकि विराट कोहली बड़ी गलती कर बैठे और गेंद उनके हाथ से निकल गई। कोहली खुद काफी हैरान दिखे और कैच छूटने के बाद काफी देर तक एक जग...