नई दिल्ली, मई 24 -- विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से मुंह कब मोड़ने का फैसला किया? इसके बारे में अजीत अगरकर ने बताया। पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने बताया है कि मई के दूसरे सप्ताह में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली ने पिछले महीने ही रिटायरमेंट लेने का मूड बना लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने ये बात कही। अजीत अगरकर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, "विराट कोहली ने अप्रैल की शुरुआत में संपर्क किया और कहा कि उन्होंने अपना मन (टेस्ट से रिटायरमेंट लेने क...