नई दिल्ली, जून 17 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन और रोहित शर्मा भी टेस्ट जर्सी में नहीं नजर आएंगे, क्योंकि दोनों खिलाड़ी खेल के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। गिल के पास ज्यादा अनुभव नहीं है, जिसके कारण इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले विराट कोहली ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को अपने घर पर बुलाया था, जहां पर काफी देर तक खिलाड़ी मौजूद रहे। शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेगी। रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक लीड्स में होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच से पहले भारत के पूर्व कप...