नई दिल्ली, मई 11 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच IPL 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। IPL स्थगित होने के बाद कुछ खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से अलग हो रहे हैं और घर लौट रहे हैं। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष ट्रेन से नई दिल्ली पहुंचाया गया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जो LSG के खिलाफ मैच खेलने लखनऊ पहुंची थी, वह शनिवार को वापस बेंगलुरु पहुंची गई है। RCB के बेंगलुरु पहुंचने का वीडियो फ्रेंचाइजी ने खुद शेयर किया। इस वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद हर कोई हैरान था। यह भी पढ़ें- वह अपने बचे हुए टेस्ट करियर में.कोहली को लेकर लारा की बड़ी भविष्यवाणी दरअसल, इस वीडियो में हर खिलाड़ी IPL सस्पेंड होने से पहले टीम की परफॉर्मेंस और अपने अनुभव को शे...