नई दिल्ली, जुलाई 31 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाति रायुडू ने हाल ही में भारतीय कप्तानों की ब्लाइंड रैंकिंग की है। ब्लाइंड रैंकिंग का मतलब यह है कि रायुडू को बिना अगला नाम जाने कप्तानों को अपने हिसाब से रैंकिंग देनी थी। कप्तानों की इस रैंकिंग में अंबाति रायुडू ने विराट कोहली को नंबर-5 पर रखा है, वहीं एमएस धोनी और रोहित शर्मा को टॉप-2 में जगह दी है। कोहली, धोनी और रोहित के अलावा लिस्ट में सौरव गांगुली, कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज कप्तानों के भी नाम थे। आईए एक नजर डालते हैं अंबाति रायुडू ने किस कप्तान को कौन से नंबर पर जगह दी है। यह भी पढ़ें- लंदन में जारी बारिश का 'येलो अलर्ट', क्या समय पर हो पाएगा IND v ENG मैच का टॉस? ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कप्तानों की इस ब्लाइंड रैंकिंग में अंबाति रायुडू को सबसे पहला नाम सौरव गांगुली का दिय...