नई दिल्ली, मई 18 -- इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर विराट कोहली ने हर किसी को चौंका दिया है। कोहली ने 12 मई को अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर पूर्ण विराम लगाया। उनके इस फैसले से यह तो साफ हो गया कि वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, मगर इसके बावजूद वह इंग्लिश धरती पर अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं। जी हां, द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह कोहली को लॉर्ड्स में लाने के इच्छुक हैं। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट रिटायरमेंट का ऐलान किया, मगर उन्होंने अपनी इस पोस्ट में कहीं भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट का जिक्र नहीं किया कि वह इससे भी संन्यास ले रहे हैं। ऐसे में कुछ प्रतिशत चांसेस है कि वह मिडिलसेक्स के लिए काउंट...