नई दिल्ली, मई 13 -- Virat Kohli and Anushka Sharma took blessings of Saint Premananda: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला लेकर सोमवार को दुनिया भर में अपने फैन्स को चौंका दिया। इसके अगले ही दिन यानी मंगलवार को वह वृंदावन के संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में साढ़े तीन घंटे से भी अधिक समय तक रहे। इस दौरान संत प्रेमानंद से उन्होंने आध्यात्मिक चर्चा की। बता दें कि इससे पहले भी विराट कोहली और अनुष्का संत प्रेमानंद से मिलते रहे हैं। सबसे पहले 4 जनवरी 2023 को विराट कोहली संत प्रेमानंद से मिले थे। इसके बाद इस साल 10 जनवरी को उन्होंने अनुष्का संघ वृंदावन पहुंचकर संत प्रेमानंद से मुलाकात की थी। व...