नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर उतरने के लिए बेताब हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद विराट कोहली 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं। इस मैच में किंग कोहली के निशाने पर एक ऐसा रिकॉर्ड होगा जो 148 साल के क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं बना पाया। जी हां, यह रिकॉर्ड है एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का। फिलहाल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर एक दूसरे की बराबरी पर हैं। अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में एक शतक भी बनाते हैं तो वह इतिहास रच देंगे। यह भी पढ़ें- सबसे कम मैच खेलकर सभी फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले भारतीय; गिल रचेंगे इतिहास विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के नाम अभी एक फॉर्मेट में सर्वाधिक 51 शतक जड़ने का वर्ल्...