नई दिल्ली, मई 19 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले सप्ताह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लिया था। वह अब केवल वनडे में खेलेंगे। कोहली ने इंग्लैंड के दौरे से ठीक पहले ये फैसला किया। उनके इस निर्णय पर कई पूर्व क्रिकेटर ने सवाल खड़े किए। हालांकि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोहली को इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहिए था और कप्तानी भी करनी चाहिए थी। शास्त्री ने ये भी कहा कि विराट क्रिकेट खेलना बंद करने के बाद खेल से दूर चले जाएंगे। विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए हैं। वह दस हजार रन पूरा करने से सिर्फ 770 रन दूर रह गए। रवि शास्त्री ने स्पोर्टस्टार से कहा, ''मुझे यकीन है कि विराट में अभी...