नई दिल्ली, मई 7 -- बॉलीवुड सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य इस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली संग विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में विराट ने सोशल मीडिया पर तब हलचल मचा दी, जब फैंस ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की कुछ तस्वीरों को लाइक करते हुए देखा। हालांकि क्रिकेटर ने बाद में एक पोस्ट के जरिए क्लियर करते हुए कहा कि अवनीत की तस्वीर को लाइक नहीं किया, इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम की वजह से फोटो लाइक हुई थी। बस फिर क्या था इस बयान के बाद सिंगर राहुल वैद्य ने कोहली की तरफ से उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने को लेकर निशाना साधा। बात यही पर खत्म नहीं हुआ। राहुल ने विराट को 'जोकर' तक कहा। ऐसे में अब इस विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। विराट के बाद राहुल को दो क्रिकेटर ने अनफॉलो कर दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो...