नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा दावा किया है। दिनेश कार्तिक का कहना है कि विराट कोहली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने दावा किया है कि वह लंदन में रहकर भी विश्व कप खेलने की तैयारी नहीं छोड़ रहे हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार वे नेट्स में नजर आते हैं। विराट कोहली अभी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां उनको तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ा दावा करते हुए कहा, "वह विश्व कप खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं, वह लंदन में ट्रेनिंग ले रहे थे - वह एक सप्ताह में 2 से 3 सत्र अभ्यास कर रहे थे - इससे पता चलता है कि वह विश्व कप खेलने के लिए...