नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल में जिस खिलाड़ी को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। बीसीसीआई से करोड़ों रुपयों की डील मिलती है, लेकिन फिर भी वह खिलाड़ी अपने पैशन को जिंदा रखने और हाईएस्ट लेवल पर एक ही फॉर्मेट में खेलने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहा है। एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए जिसे 6 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है। वह खिलाड़ी 60 हजार रुपये प्रति मैच वाले लिस्ट ए टूर्नामेंट में खेल रहा है। शुक्रवार 26 दिसंबर को दिल्ली वर्सेस गुजरात विजय हजारे ट्रॉफी मैच में जब विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने और उनके हाथ में इनामी चेक दिखा तो हर कोई हैरान था। दरअसल, गुजरात के खिलाफ 77 रनों की पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद होने वाली...