नई दिल्ली, मई 18 -- भारतीय खेलों के इतिहास में अब तक केवल एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है और वह हैं सचिन तेंदुलकर। फरवरी 2014 में केंद्र सरकार ने इस महान बल्लेबाज के नाम की सिफारिश की थी और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया था। इससे पहले या बाद में किसी भी एथलीट को यह प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार नहीं मिला है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अब भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के अपार योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। यह भी पढ़ें- कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद ENG में खेलेंगे? मिल सकता है बड़ा ऑफर सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान कहा, "विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्हें जो भी किया ह...