नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- विराट कोहली को बुधवार (12 नवंबर) को जारी ताजा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बैठे-बिठाए फायदा मिला है। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़कर फिर से टॉप-5 में एंट्री कर ली है। कोहली 725 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछला मैच खेला था। बाबर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे थे, जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से जीता। उन्होंने घरेलू सीरीज में महज 45 रन बनाए। बाबर ने मंगलवार को रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 51 गेंदों में 29 रन जुटाए। पाकिस्तान ने करीबी मैच में 6 रन से जीत दर्ज की। बाबर को फ्लॉप रहने की वजह से रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और कोहली को लाभ मिला। टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में त...