नई दिल्ली, जून 6 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी का सूखा खत्म किया। आरसीबी और विराट कोहली का यह पहला आईपीएल खिताब था तो टीम जश्न में डूबी हुई थी, हालांकि उनकी इस खुशी पर खून का दाग तब लगा जब विक्ट्री परेड के दौरान बेंगलुरु में 11 जाने गईं। आरसीबी की विक्ट्री परेड बेंगलुरु के विधान सौधा से शुरू हुई जो एम चिन्नास्वामी तक चली। इस विक्ट्री परेड में शुमार होने के लिए लाखों आरसीबी के फैंस सड़कों पर उतरे। भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हुई वहीं 67 घायल हुए। हालांकि इसके बावजूद स्टेडियम में जश्न का सिलसिला जारी रहा, इस दौरान विराट कोहली और आरसीबी के कप्तान स्टेडियम में मौजूद फैंस को संबोधित कर रहे थे। यह भी पढ़ें- रोहित कहां हैं.ENG दौरे पर रवाना होने से पहले पंत से पूछा गया सवाल? मिला ये ...