नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- करण जौहर का शो कॉफी विद करण काफी पसंद किए जाने वाला और कॉन्ट्रोवर्शियल शो में से एक है। इस शो में कई सेलेब्स बतौर गेस्ट बनकर आते हैं जिसमें एक्टर्स और क्रिकेटर्स तक शामिल हैं। करण ने हालांकि विराट कोहली को कभी शो में नहीं बुलाया। करण का यह भी कहना है कि वह कभी उन्हें बुलाएंगे भी नहीं और इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है।क्यों विराट कोहली को नहीं करेंगे इन्वाइट दरअसल, सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में करण जौहर पहुंचे और इस दौरान सानिया ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी विराट को बुलाया है तो उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं बुलाया और अब मैं किसी भी क्रिकेटर को बुलाने भी नहीं वाला जबसे हार्दिक पांड्या और के एल राहुल वाले एपिसोड के बाद जो कॉन्ट्रोवर्सी हुई।कई सेलेब्स को इसलिए नहीं बुलाते करण ने आगे कहा, 'कई हैं जो मुझे लगता ...