नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच की बहुप्रतीक्षित सीरीज का आगाज हो चुका है। खेलप्रेमियों को इस सीरीज का शिद्दत से इंतजार था। वाइट बॉल क्रिकेट के दो महान बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा करीब 8 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरने वाले थे। हालांकि, दोनों ने ही निराश किया। हिटमैन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए तो किंग कोहली खाता तक नहीं खोल पाए। विराट कोहली के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने एक खास रणनीति के तहत गेंदबाजी की और आखिरकार स्टार्क ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया। पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और नए नवेले वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय बल्लेबाजी का आगाज किया। चौथे ओवर की चौथी ही गेंद पर भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा जोश हेजलवुड की गें...