नई दिल्ली, मई 17 -- IPL 2025 Orange Cap Updated List- लगभग 10 दिनों के ब्रेक के बाद IPL आज यानी शनिवार, 17 मई को फिर से बहाल होने जा रहा है। IPL 2025 का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली पहली बार क्रिकेट फील्ड पर नजर आने वाले हैं, ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं विराट कोहली की नजरें टीम को प्लेऑफ का टिकट दिलाने के साथ-साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने पर होगी। हालांकि इस मैच पर काले बादल मंडरा रहे हैं, अगर आज बारिश हुई तो आरसीबी को प्लेऑफ के लिए और विराट कोहली को ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। यह भी प...