नई दिल्ली, जून 1 -- इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच इन दिनों पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 18 नंबर की जर्सी में नजर आए, जिसपर हंगामा मच गया। मुकेश को नंबर 18 जर्सी में देखकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस नाराज हैं। मुकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं। कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। ऐसे में कई फैंस का मानना कि मुकेश को ऐसा नहीं करना चाहिए था। कुछ लोगों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोहली की जर्सी रिटायर करने की मांग तक कर डाली। बीसीसीआई महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर हो चुका है। हालांकि, कोहली ने सभी फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है तो उनकी जर्सी को रिटायर करने का फैसला...