नई दिल्ली, जून 6 -- इसी महीने इंग्लैंड दौरे के साथ ही भारतीय क्रिकेट का एक नया युग शुरू होने जा रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर 25 वर्ष के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कप्तानी करेंगे। टीम शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना भी हो गई है। किंग कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम क्या होगा, यह देखने वाली बात होगी। इस बीच कप्तान गिल ने कहा है कि अभी तो वक्त है। वहां जाकर फैसला करेंगे। गिल ने कहा, 'वास्तव में हमने अभी कोई फैसला नहीं किया है...हमारे पास अब भी कुछ समय है। हम इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेलेंगे और लंदन में हमारा 10 दिन का कैंप भी होगा। इस तरह हमारे पास अब भी थोड़ा बहुत समय है। मैं समझता हूं कि एक बार जब हम वहां पहुंच जाएंगे, तब बैटिंग ऑर्डर पर फ...