बेंगलुरु, दिसम्बर 23 -- विजय हजारे टूर्नामेंट में 15 साल के लंबे अंतराल के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली के मैच से पहले खेला हो गया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में होने वाले दिल्ली वर्सेस आंध्रा मैच की लोकेशन बदल दी गई है। दरअसल, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने दर्शकों के बिना विजय हजारे ट्रॉफी के मैच आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। मगर बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमंत कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि शहर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन की अनुमति देने पर विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति ने सोमवार को स्टेडियम का दौरा किया था। यह भी पढ़ें- कोहली-रोहित...