नई दिल्ली, मई 17 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के साथ फिर से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस का एक अलग रूप देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली की टेस्ट जर्सी पहनकर पहुंचे, जिससे चिन्नास्वामी में सफेद जर्सी ही चारों तरफ नजर आ रही थी, हालांकि बारिश की वजह से फैंस अपने स्टार खिलाड़ी को मैदान पर नहीं देख सके। स्टेडियम के बाहर से लोग विराट कोहली की टेस्ट जर्सी खरीद रहे थे और कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर लोगों ने टेस्ट जर्सी पहने फोटो शेयर की। एक फैन ने कहा, ''ये महान व्यक्ति के लिए हमारी तर...