नई दिल्ली, मई 12 -- विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 36 वर्षीय कोहली 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन जुटाने के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायर हुए। पूर्व भारतीय कप्तान के रिटायरमेंट पर फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि कोहली सबसे फॉर्मेट से हमेशा के लिए दूर हो गए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है। गंभीर ने कोहली को शेर जैसे जुनून वाला इंसान करार दिया। गंभीर ने सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''शेर की तरह जुनून वाला एक इंसान। तुम्हारी कमी खलेगी।'' भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाना है। ऐसे में कोहली का रिटायर होना किसी बड़े झटके से कम नहीं। हाल ही में कप...