नई दिल्ली, मई 12 -- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। कोहली ने 14 साल के टेस्ट करियर में 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 सेंचुरी शामिल हैं। कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ कई मैचों में खेले। सचिन ने जब 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अंतिम मैच खेला, तब भी कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। 36 वर्षीय कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर सचिन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में 12 साल पुराने गिफ्ट का जिक्र किया, जो कोहली के पिता से जुड़ा था। सचिन ने साथ ही कोहली की असली विरासत बताई। सचिन ने सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''आपके टेस्ट से संन्यास लेने पर मुझे 12 साल पुरा...