नई दिल्ली, मई 15 -- विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर एक नई थ्योरी सामने आई है। तमाम दिग्गजों ने कहा है कि वे अगले दो साल आराम से टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने एकाएक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर नासिर हुसैन का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने विराट कोहली के रिटायरमेंट के पीछे एक नया कारण बताया है। सोमवार 12 मई को विराट कोहली ने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। नासिर हुसैन ने खेल पर कोहली के व्यापक प्रभाव को लेकर बात की। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के कुछ ही दिनों के बाद विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट से दूरी बना ली। इंग्लैंड के अहम दौरे से पहले उन्होंने संन्यास की घोषणा की। इसको लेकर नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉड...