नई दिल्ली, फरवरी 26 -- पिछले कुछ अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर महफिल लूट ली। भारत ने दुबई में एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा। भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच लालचंद राजपूत ने विराट की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि विराट के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा से सेंचुरी की दरकार है। उन्होंने भारतीय टीम को 'निर्मम' करार देते हुए कहा कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी चाहिए। भारत ने साल 2007 में राजपूत के कोच रहते हुए पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।'विराट कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी' राजपूत ने पीटीआई से कहा, ''विराट शतक लगा चुके हैं और अब भारत का हर विभाग मजबूत हो चुका है। अब केवल रोहित से बड़े शतक की दरकार है। विराट ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी क्लास दिखाई। हम...