नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी न्यूजीलैंड सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट खेलने के सख्य नियमों के चलते ये दोनों क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। बुधवार को मुंबई के लिए खेलते हुए रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो वहीं विराट कोहली ने दिल्ली के लिए दमदार शतकीय पारी खेली। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रोहित शर्मा फील्ड पर विराट कोहली की जर्सी पहने एक नन्हे फैन से मिले और उसे गले लगाया। मुंबई और सिक्किम के बीच हुए मुकाबले के बाद विराट कोहली की जर्सी (18 नंबर) पहने एक नन्हा फैन रोहित शर्मा की तरफ दौड़ता ह...