नई दिल्ली, मई 6 -- क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और बहन को गालियां दे रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले विराट कोहली के फैंस ने नोटिस किया कि विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की ग्लैमरस फोटोज 'लाइक' की हैं। जब ये बात हवा की तरह फैलने लगी तब विराट ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ये फोटोज उन्होंने लाइक नहीं की हैं, ये इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से लाइक हो गई हैं। विराट के स्पष्टीकरण पर जब राहुल ने रिएक्ट किया जब विराट के फैंस उनकी पत्नी को गालियां देने लगे।राहुल वैद्य का रिएक्शन इस पूरी घटना के बाद राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक कर दे जो मैंने नहीं की हों। तो, जो भी लड़क...