नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- विकेटकीपर-बल्लेबाज आजम खान ने विराट कोहली का जिक्र करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट की कलई खोली है। उन्होंने कहा कि कोहली को सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका लेकिन बाबर आजम के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर के समय में टीम में कोई भी दिग्गज खिलाड़ी नहीं रहा। हालांकि, आजम का मानना ​​है कि बाबर का पाकिस्तान की बैटिंग पर उसी तरह का प्रभाव पड़ा है जैसा कोहली का भारतीय बल्लेबाजी पर रहा। उन्होंने यह भी कहा कि बाबर के आने से पहले पाकिस्तान अपने तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर था लेकिन उनके आने के बाद बल्लेबाजी में सुधार हुआ है। 27 वर्षीय आजम पाकिस्तान के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं। आजम ने क्रिकव...