नई दिल्ली, फरवरी 24 -- पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लीग मैच किसी महामुकाबले से कम नहीं था। हालांकि, जिसकी उम्मीद की जा रही थी, वैसा कुछ देखने को नहीं मिला। फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद थी, लेकिन भारत की आधी पारी के बाद ही पाकिस्तानी समर्थक स्टेडियम छोड़ चुके थे। यहां तक कि इस मैच से पहले कहा जा रहा था कि कोई बात नहीं अगर विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं तो कम से कम रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर तो टॉप 4 में फॉर्म में हैं। ये बात पाकिस्तान को भी मालूम रही होगी, लेकिन इन तीन बल्लेबाजों से भी ज्यादा खतरनाक पाकिस्तान के लिए किंग कोहली रहे। उन्होंने रविवार की इस रात को अपने नाम किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ा...