नई दिल्ली, मई 15 -- भारत और पाकिस्तान के बीच जब तनाव चरम पर था, उसी दौरान आधुनिक क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने टेस्ट से अचानक संन्यास ले लिया। उनके रिटायरमेंट की खबर कहीं न कहीं भारत-पाक तनाव के शोर में दब गई। लेकिन अब जब दोनों पड़ोसियों में तनाव कम हो चुका है, विराट कोहली के संन्यास पर चर्चा भी जोर पकड़ रही है। सवाल भी उठ रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कोहली के चौंकाने वाले फैसले के लिए बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिलने को जिम्मेदार बताया है। कैफ का कहना है कि विराट कोहली तो इंग्लैंड दौरे की योजना बना रहे थे जो 20 जून से शुरू हो रहा है। दौरे के लिए टीम चयन के लिए चयनकर्ताओं की बैठक होती, उससे पहले ही उन्होंने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया। कैफ के मुताबिक, कोहली तो ऑस्ट्रेलिया दौरे से ल...