नई दिल्ली, मार्च 20 -- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में धमाल मचा रहे हैं। मिया के नाम से मशहूर सिराज पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इस बार आईपीएल में अपनी नई टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मोहम्मद सिराज लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे लेकिन पिछले सीजन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर वीडियो में सिराज खतरनाक गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को यॉर्कर, बाउंसर और बाहर जाती गेंदों पर परेशान किया। गुजरात ने वीडियो शेयर करके लिखा, ''15 सेकंड का बेहतरीन मियां मैजिक।'' रॉयल चैलेंजर्स बेंगलु...