नई दिल्ली, जून 3 -- आईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के फैसले ने सभी को चौंका दिया था। फैंस को उम्मीद थी कि कोहली आईपीएल का 18वां सीजन समाप्त होने के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेंगे। हालांकि, कोहली ने 12 मई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए सबसे लंबे फॉर्मेट को अलिदा कहने का ऐलान कर दिया। भारत के स्टार बल्लेबाज के निर्णय ने ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसी हीली को भी हैरान कर दिया। हीली ने कहा कि उन्होंने एक वीडियो देखा, जिसमें कोहली आईपीएल में रेड बॉल से प्रैक्टिस कर रहे थे लेकिन कुछ हफ्तों में चीजें बदल गईं। हीली ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं। स्टार्क आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का हिस्सा हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज हीली ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर कोहली क...