नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- अभी तक आपने सुना होगा कि विराट कोहली की फिटनेस को देखकर उनके साथी खिलाड़ी या फिर युवा खिलाड़ी उनसे प्रभावित हुए और वह भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगे, लेकिन अब एक किस्सा सामने आया है, जिसमें 60 साल का दिग्गज क्रिकेटर भी उनसे प्रभावित हो गया और जिम जाने लगा। ये दिग्गज कोई और नहीं, बल्कि 1983 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल हैं, जिन्होंने विराट कोहली का 2016 का वो किस्सा शेयर किया है, जिसकी वजह से उन्होंने 60 की उम्र में पहली बार जिम जॉइन की। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कोहली की फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता ने उन पर गहरा प्रभाव डाला और पूर्व चयनकर्ता को जिम जाने के लिए प्रेरित किया। पाटिल ने याद किया कि 2016...