नई दिल्ली, जनवरी 5 -- भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में कोहली के पास "क्रिकेट के भगवान" कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।94 रन और नया कीर्तिमान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैचों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से महज कुछ ही कदम दूर हैं। सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1990 से 2009 के बीच 42 मैचों की 41 पारियों में 1,750 रन बनाए थे। दूसरी ओर, विराट कोहली ने 2010 से अब तक 33 मैचों की 33 पारियों में 1,657 रन बना लिए हैं। यानी तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें केवल 94 रनों की दरकार है। जैसे ही कोहली इस सीरीज में 94 रन पूरे कर ...