नई दिल्ली, मार्च 19 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के आगामी सत्र के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया। पाटीदार दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल टीम ने अपने साथ बरकरार नहीं रखा था। रजत ने पिछले कुछ सीजन टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि अब उनके सामने कैप्टेंसी की बड़ी चुनौती होगी। हालांकि उनके पास विराट कोहली जैसा दिग्गज खिलाड़ी होगा, जोकि भारत और आरसीबी की लंबे समय तक कप्तानी कर चुका है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रजत पाटीदार के लिए सबसे बड़ा मौका है। पाटीदार पिछले साल नवंबर 2024 में आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) तथा विजय हजारे ट्रॉफी (एकदिवसीय) में मध्य...