नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की। हालांकि शुरुआती दो मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। रोहित ने दूसरे मैच में 73 रन की शानदार पारी खेली और आलोचकों को जवाब दिया। हालांकि कोहली के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली को जल्दी ही फॉर्म में आना होगा। शास्त्री का मानना है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक-एक जगह के लिए काफी दावेदार हैं। भारतीय टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। कोहली दोनों मैचों में खाता नहीं खोल सके। रवि शास्त्री ने दूसरे वनडे के दौरान कहा, ''उन्हें (कोहली) बहुत जल्द ही अपनी फॉर्म वापस लानी होगी। भारत में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में जगह...