नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- विराट कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अभी ODI को अलविदा नहीं कहा है। इसे इस रूप में लिया गया कि उनकी नजर 2027 के वर्ल्ड कप में खेलने और भारत को चैंपियन बनाने पर है। लेकिन अब उनका वर्ल्ड कप खेलना दूर की कौड़ी लग रही है। वजह ये है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उनकी चुप्पी से निराश हैं। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच 'संवाद की कमी' से वर्ल्ड कप में उनका खेलना संदिग्ध हो गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर समझ नहीं पा रहे कि आखिर कोहली के अंदर क्या चल रहा है। विराट कोहली ने इस साल टेस्ट से संन्यास ले लिया। पिछले साल उन्होंने भारत के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह वनडे ...